Download Site App

Life Status Lines, जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Inspiring Quotes, Real Life Thoughts

05:31

खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं..

हो सके तो दिलों में रहना सीखो, गुरुर में तो हरकोई रहता है !!

गलतियां कर सकता हूँ पर किसी का गलत नहीं कर सकता……

जितना बडा सपना होगा
उतनी बडी तकलीफें होगी
और जितनी बडी
तकलीफें होगी उतनी
बडी कामयाबी होगी.✌

“सोच” Branded होनी चाहिये,
“कपड़े” नहीं..

कोई फायदा-नही किसी के पीछे-पीछे जाने का,
हसते-हसते खुद की Life-Enjoy करो और भूल_जाओ उसे ☝जो तुम्हे भूल-गया हो..!!

Zindagi को ⏪Rewind⏪ में नहीं…
▶️Play Mode में जीना चाहिये…

life का फंडा कहता हैं,,
“बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो”..
But I want to tell you.
“बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो”..

जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे
But कोई बात नहीं it’s ok


Life तो एक Photography है,
उसे अच्छी तरह से Edit करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है..

#हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल❤ चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो ।।

मैं कभी भी किसी से “नाराज़” नहीं होता…..,,
बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ..!!

मुझे दोस्ती करनी हैं ⏰वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,

फर्क नहीं ❌पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
☝सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.

सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं !!

जब कोई आपकी क़दर ना करे तो…..
उसकी life से दूर चले जाना better होगा

ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये,
जो कभी कभी Clear ना दिखे, लेकिन Smile हमेशा देती रहे,,

खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ..

*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते*
*किसी को अपना कैसे मानेंगे…….

किसी के साथ रहो तो ख़ुशी से रहो मजबूरी से नहीं..

कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है….
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है……

कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए….
परवाह बताती है के ख्याल कितना है ✍

#गुस्से के #तेज लोग
अक्सर ❤ #दिल के ☺ #साफ़ हुआ करते है.



हँसता रहता हु….क्यूँकि मुझे ‘आज’ की फ़िक्र हैं, ‘कल’ की नहीं..


दोस्तों,,,किसी के ❤️ दिल में रहना सीखो,,क्यूँकि दिमाग़ में तो सिर्फ़ दुश्मन रहते हैं,,


बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है


Life Is #Awesome#……चाहे फिर कोई सा भी हो मौसम..


❤️प्यार इज़्ज़त और मेहनत,,
छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं,


जो लोग मेरी पीठ पीछे मेरी बुराई करते है उन्हें मैं बहुत पसंद करता हूँ,
क्योंकि ये वो लोग है जो निःशुल्क मेरा प्रचार करते है


दिल का तो #सिर्फ नाम लिया #जाता है वरना ये #दुनिया तो सिर्फ #तीन #चीज़ों से ही #चलती है
#पैसा #Ego ओर #Attitude


अजीब तरह से गुजर रही
है जिंन्दगी,
[सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]…


अगर कोई #एक_बार तुम्हारा #मेसेज✉ Ignore कर दे
तो उसे ☝…….#Ignore करने का #दूसरा_मौका✌ देना ही मत.


आज का दिन जीओ , क्या पता कल हो ना हो.



जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,क्योकि उड़ते वही हे जो गिरने की हिम्मत रखते हे *
Never Give Up.

*आज वक़्त ⌚️आपका हैं, तो इसका
मतलब ये नहीं के *कल भी तुम्हारा होगा,

वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिये |
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।

कुछ लोगों ने मुझसे कहा…
“बहुत बदल गया है तु”
मैने भी मुस्कुराकर कहा…
“लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने.”

ज़िंदगी को जीते हैं हम Smile से,
और लोग जलते हैं हमारी Style से,

छोटी छोटीखुशिया…
छोटे छोटे गम…
☆खुशहोगे तुम…
तो खुशहोगे हम…

मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है !!

Life Status Lines, जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Inspiring Quotes, Real Life Thoughts Life Status Lines, जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Inspiring Quotes, Real Life Thoughts Reviewed by Redax on 05:31 Rating: 5

Truecaller से अपने नंबर व नाम को कैसे हटाएं पूरी जानकारी हिंदी में

06:53
Hello Friend's
Truecaller को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं. और आपने भी शायद इसका इस्तेमाल किया ही होगा या कर रहे हैं ! अगर नहीं किया है तो हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं. जब भी कोई अनजान नंबर से आपको फोन करता है तो Truecaller ऐप आपको उस यूज़र की पहचान बता देता है. Truecaller सभी यूज़र के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है. हो सकता है कि आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल ना किया हो लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम Truecaller के डेटाबेस में मौज़ूद हो! क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने Truecaller पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो!
remove number from truecaller in Hindi
 Truecaller से अपने नंबर व नाम को क्यूँ हटाना चाहिए?
हर किसी को यह नहीं पता, लेकिन Truecaller ऐप कुछ फिक्स्ड लाइन फोन के पते को भी बताता है! अगर किसी ऑफिस एड्रेस से कोई टेलीमार्केटर और स्पैम कॉल आया हो तो दिक्कत की बात नहीं. लेकिन आप कभी नहीं चाहोगे कि किसी शख्स को आपके घर का पता मालूम हो जाए, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि आप उसने कॉल किया. सच है कि Truecaller सार्वजनिक डेटा स्टोर से ही यह जानकारी हासिल करता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी शख्स को आपके  लैंडलाइन नंबर पता हो! इसके अलावा वे सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध फोनबुक के रजिस्टर किए हुए पते को जान लें या फिर गूगल में आपके लैंडलाइन नंबर को डालकर आपका पता जाना लिया जाए!
ऐसे में आप चाहेंगे कि आपक नंबर Truecaller के डेटाबेस से हट जाए. ध्यान रहे कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते! आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा. अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कॉन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे तो ऐसा संभव नहीं!

Truecaller अकाउंट बंद करने के लिए क्या करें

आईफोन, एंड्रॉयड या विंडोज मोबाइल पर आप इस तरह से अपने Truecaller अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं!

एंड्रॉयड

ऐप खोलें> ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें> सेटिंग्स > अबाउट  > डीएक्टिवेट अकाउंट!

आईफोन

ऐप खोलें> टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें > अबाउट Truecaller > नीचे जाएं > फिर Truecaller को डीएक्टिवेट करें!

विंडोज मोबाइल

ऐप खोलें, फिर निचले हिस्से में दायें किनारे पर दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन को टैप करें > सेटिंग्स > हेल्प > अकाउंट डीएक्टिवेट करें!

Truecaller से नंबर हटाने का सही तरीका जाने

Truecaller अकाउंट को बंद करने के बाद आप इस सर्विस से अपने नंबर को हटा सकते हैं. इसके लिए यह करना होगा.
1. Truecaller के अनलिस्ट पेज पर जाएं!
2. देश कोड के साथ अपना नंबर डालें! उदाहरण के तौर पर +915966678904 या +91 8888888888
3. अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं. अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं.
4. वेरफिकेशन कैप्चा को डालें.
5. अनलिस्ट पर क्लिक करें.
Truecaller का कहना है कि वह अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर इन नंबर को हटा देता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आपका नंबर हमेशा के लिए इस सर्विस में मौजूद नहीं रहेगा. हमने अपने नंबर को एक साल पहले हटाया था. इस दौरान हमने कभी भी Truecaller का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन हमारा नंबर एक बार फिर इस सर्विस पर दिखने लगा. ऐसे में सही उपाय  होगा कि आप Truecaller इस्तेमाल करने वाले जान-पहचान के किसी शख्स से जांच करते रहें कि आपका कॉन्टेक्ट डिटेल दिखता है या नहीं! अगर नहीं दिखता है तो आप अपने नंबर को Truecaller से हटाने में कामयाब रहे! अगर दिखता है तो आप हमेशा Truecaller से अपने नंबर को हटाने की मांग कर सकते हैं!
दोस्तों अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर  व कमेंट जरूर करें ! अगर आप  को करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर पूछे ! साथ ही साथ  हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी  करे  जिससे और भी किसी की मदद  सके !... धन्यावाद !
Truecaller से अपने नंबर व नाम को कैसे हटाएं पूरी जानकारी हिंदी में Truecaller से अपने नंबर व नाम को कैसे हटाएं पूरी जानकारी हिंदी में Reviewed by Redax on 06:53 Rating: 5

UC Browser Se Photo, Video, etc Ko Kaise Share Kare?

09:05
Hello Friend's
आप सभी जानते है की किसी भी formate  के  फाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में सेंड करने के लिए सबसें पहले ब्लूटूथ का यूज़ किया किया जाता था !  बदलते हुए समय के साथ नए नए मोबाइल आते गए है !
UC Share Kya hai, UC Browser Se Video Image Kaise Send Kare
  Android Smart Phone, Iphone, Windows Phone etc. इस समय डाटा SharEit से  Send किया जाता है ! फोटो वीडियो ऑडियो सेंड  करने के लिए अधिकतर SharEit का यूज़ किया जाता है वैसे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Data को Send करने के और भी एप्लीकेशन का यूज़ किया जाता है जैसे की Xender, Share-X etc
तो दोस्तों इस पोस्ट में बताऊंगा की UC Browser से किसी भी ऑडियो , वीडियो, फोटो को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल कैसे सेंड करते है ! और इससे  फायदा क्या है! तो दोस्तों आइये हम UC Browser या UC Share  के बारे में जानते है !

UC Browser -
जैसा की नाम से ही मालूम  एक ब्राउज़र है जिससे हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है !
UC Browser Se Photo, Video, etc Ko Kaise Share Kare?
दोस्तों कुछ नीचे दिए गए सेटअप को फॉलो कीजिये ! 
Setup-1 :दोस्तों सबसे पहले UC Browser को ओपन करे ! image में दिखाये गए ऑप्शन पर क्लिक करें !
UC Share Kya hai, UC Browser Se Video Image Kaise Send Kare
Setup-2 : डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे !
UC Share Kya hai, UC Browser Se Video Image Kaise Send Kare
Setup-3 : Image में दिखाएंगे सेंड एंड रिसीव के ऑप्शन पर क्लिक करे !
UC Share Kya hai, UC Browser Se Video Image Kaise Send Kare
Setup-4 : Image में दिखाए गए ऑप्शन पर क्लिक करके अब यहाँ से किसी भी फाइल को सेंड और रीसीव कर सकते है !
UC Share Kya hai, UC Browser Se Video Image Kaise Send Kare
दोस्तों

UC Browser Se Photo, Video, etc Ko Kaise Share Kare? UC Browser Se Photo, Video, etc Ko Kaise Share Kare? Reviewed by Redax on 09:05 Rating: 5

YouTube से Video Download कैसे करे?

09:18
Hello Friend's !
आप YouTube पर बहुत से video देखते है and चाहते है की आप उस video को download कर सके but आप third party software का use करके bore हो चुके है and एक ऐसा तरीका जानना चाहते है की directly YouTube से Video Download हो जाये बिना कोई software use किये ? तो यह article आप के लिए है.
Directly YouTube Se Video Download Karne Ka Tarika
YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है (First Google है ) and आप जानते ही होंगे की YouTube पे दुनिया के सरे video available है.यहाँ से आप कोई भी video,trailer,song etc देख सकते है,इतना ही नहीं दोस्तों आप YouTube में video upload करके money भी earn कर सकते है.मैंने अपनी पिछली post में YouTube से पैसा कैसे काम सकते है इसके बारे में details जानकारी दिया था!
आपका कीमती Time wast न करते हुए,हम main topic में आते है की YouTube से directly आप video download कैसे कर सकते है.

YouTube से Video Download कैसे करे

YouTube से video download करना बहुत ही easy काम है,बस आप को थोड़ा सा URL में changes करने होंगे उसके बाद आपका video automatic YouTube से download होना start हो जायेगा.मैंने पूरा step by step guide निचे दिया है.
  • First आप जो भी video YouTube से download करना चाहते है उसको open कर ले.
  • जब आपका video page open हो जाये उसके बाद URL bar में जाये जैसा निचे image में दिया गया है.
youtube video download step1
  • उसके बाद WWW. के बाद “SS” लगा दें.अगर आप को समझ न आया तो निचे image में देखें,बिलकुल इसी type से आपको करना है.
youtube video download step 2
  • जब आप अपने video के URL में “SS” add कर ले, उसके बाद enter button click करे,आपका video में next page खुलेगा जो निचे दिए गए picture type होगा.
youtube video download step 3
  • अब आप कोई भी size,resolution and format choose कर सकते है and अपना video download कर सकते है.
  • Download button पर click करे आप का video download हो जएगा.

 “SS” video downloading trick use करने के फायदे

  1. यह बिलकुल free है.
  2. इसका use करने में कोई risk नहीं है न पैसे की न other security issue.
  3. आप YouTube से कोई भी video download कर सकते है.
  4. “SS” trick YouTube के अलावा और भी बहुत से popular Video site में work करता है like daily motion.
  5. “SS” का use करके video download करना एक cool तरीका है जिससे आप अपने दोस्तों को चौका सकते है.
तो friend आप जान चुके है Directly YouTube Se Video Download करने का तरीका!
आशा करता हूँ की यह small and useful tips आप को अच्छी लगी होगी.friends,यह simple सा step follow करके आप YouTube से कोई भी video download कर सकते है.अपने खुद का video download करके देखिये and comment के माध्यम से जरूर बताईये यह trick आप को कैसी लगी.
YouTube से Video Download कैसे करे? YouTube से Video Download कैसे करे? Reviewed by Redax on 09:18 Rating: 5

Internet में खुद को And System को Safe और Secure कैसे रखें?

08:01
Internet में safe और secure कैसे रहें? ये सवाल प्राय सभी internet users के मन में एक न एक बार तो जरुर आया होगा. ऐसा इसलिए क्यूंकि आजकल के इस digital ज़माने में जहाँ सभी चीज़ें online में ही उपलब्ध हैं वहीँ भला criminals कैसे पीछे रहें. अब तो ये internet इन लोगों के लिए स्वर्ग सा बन गया है क्यूंकि यहाँ बहुत ही कम मेहनत बहुत ज्यादा पैसे कमाया जा सकता है. इसलिए हम आप जैसे सीधे साधे लोगों को थोड़ी बहुत सतर्क होकर काम करना होगा, नहीं तो हमारी मेहनत की कमाई हमारी थोड़ी असावधानी के चलते एक ही झटके में इन cyber criminals के द्वारा चोरी कर ली जाएगी.
Internet में खुद को  And System को Safe और Secure कैसे रखें?

इस internet ने पूरी तरह से हमारे जीवनसैली को ही बदलकर रख दिया है, वो चाहे news पढना हो, या कोई entertainment को enjoy करना, या कोई research करना, हमारे holidays को online book करना, चीजों की खरीदारी करना और बेचना और ऐसे बहुत सारे हमारे दैनिक कार्य. ऐसे में खुद को internet या cyber ही space में protect करना बहुत ही complex है अपने घर के दरवाजे को lock करने की तुलना में. Technology के विकास से हमारे उपकरण भी सब develop हो गए हैं जिससे हम आजकल Smartphones, Tablets जैसे उपकरणों का इस्तमाल कर रहे हैं जिन्हें हम आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं और ये internet-connected devices हमारे online risks को और भी बढ़ा दे रहे हैं.

Internet/Online में खुद को Safe और Secure कैसे रखें जानिए हिन्दी में?

ये World Wide Web (WWW) बहुत ही शानदार resource है हमारे लिए, लेकिन जैसे सभी शानदार चीज़ के साथ risk भी होती है इसलिए इसके साथ भी risks मौजूद हैं. लेकिन यहाँ एक ख़ुशी की खबर ये हैं की यदि हम कुछ security measures का ठीक ढंग से पालन करें तब हम बहुत ही आसानी से इन online threats को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Internet में safe और secure कैसे रहें के विषय में जानकारी प्रदान करूँ जिससे की आपको Online सुरक्षित रहने में आसानी हो. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

1. Firewall check जरुर करें

सुनने में भले ही ये Firewall थोडा अजीब सा लगता हो लेकिन ये आपके Computer के security के लिए बहुत ही जरुरी चीज़ हैं. इसे चालू करना भी उतना ही आसान है. यदि आप एक Windows-based system का इस्तमाल कर रहे हैं तब आपको control panel जाना होगा फिर वहां type करना होगा “firewall” search box में. अगर आपकी firewall “on” या “connected,” हो तब तो आपको कुछ भी नहीं करना है वरना इसे on करना होगा. ये Firewall बहुत से criminals को आप तक पहुचने नहीं देंगे. इसके साथ अपने computer के resources को किसी दुसरे के साथ कभी भी share न करें जिन्हें आप नहीं जानते हों.

2. Data Back Up जरुर करें

अपने data का backup करना एक बहुत ही बुद्धिमानी का कार्य है. क्यूंकि ऐसा बहुत बार होता है की किसी ऐसे कारन जैसे की computer crash या कोई electrical outage या surge के कारन ,या किसी lightning storm के कारन बहुत बार हमारे data ख़राब हो जाते हैं. ऐसे में अगर हम इनका backup रखेंगे तब data को फिर से पाने में हमें आसनी होगी. वहीँ आजकल ransomware से internet users बहुत प्रभावित हैं जो की हमारे system को encrypt कर देता है जिससे हमें अपने data से हाथ धोना पड़ता है. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए हमें अपने data का backup जरुर बनाना चाहिए.

3. Rogue Websites से दूर बनाये रखें

एक rogue website को ढूंड पाना थोडा कठिन है क्यूंकि ये आम websites के तरह ही दीखते हैं लेकिन यदि आप कुछ चीज़ों के ऊपर ध्यान दें तब आप आसानी से ऐसे website से दूर रह सकते हैं. हमेशा आपको address bar में green lock को खोजना चाहिए जहाँ की code prefix में “https://” लिखा हुआ होना चाहिए at URL के starting में जब आप कोई banking sites visit कर रहे हैं, या कहीं अपना credit card data भर रहे हैं या कहीं अपना web mail access कर रहे हैं. इसके अलावा shopping sites से भी थोडा सतर्क रहें. इसके अलावा कभी भी email में आये links को न खोलें बल्कि उनके official website में ही जाकर उन्हें open करें.

4. लुभावने Deals से दूर रहें

अगर आपके सामने कभी भी कुछ ऐसे deals आयें जिन्हें की विस्वास कर पाना आपके पक्ष में भी संभव नहीं है तब ऐसे में इनसे दुरी बनाए रखें क्यूंकि ये deals अक्सर clickbat होते हैं, ये customer को अपने sites की और आकर्षित करने के लिए ही होते हैं. ये spammy links भी हो सकते हैं.

5. अपने Sensitive Information share न करें

चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन कभी भी अपने sensitive information किसी untrusted website में reveal न करें. इसके साथ अपने bank details, credit card number, social security number कभी किसी के साथ share न करें. और social media profile में अपने विषय में पूरी जानकारी कभी भी प्रदान न करें, क्यूंकि अगर आपका account यदि hack हो जाता है तब आपके सभी जानकारी hackers के हाथ में आ जाएगी.

6. Unknown Emails को मत खोलें

कोई भी email जो की किसी unknown या suspicious source से आया हो, उन्हें कभी भी न खोलें. इसके साथ कभी उन attachments को न खोलें जो की इन emails के साथ आती हैं. ये links अक्सर spammy होते हैं ये hacking और phishing के लिए इस्तमाल किये जाते हैं. इनसे हमेशा दुरी बनाये रखें.

7. अपने Mobile Life को protect करें

हमारे mobile devices भी उतने ही vulnerable हैं online threats के प्रति जितने की हमारे laptops और computers हैं. यहाँ तक की mobile devices में ज्यादा नए risks होते हैं, जैसे की risky apps और dangerous links जो की आपके mobiles में text message के रूप में आते हैं. इन्हें click करने से पहले बहुत careful रहें और strangers के द्वारा भेजे गए messages को कभी भी respond न करें. अगर आप app download करना चाहते हैं तब केवल official app stores से ही करें वो भी users’ reviews पढने के बाद. इसके अलावा अपने smartphones में security software install करें और उन्हें समय समय में update जरुर करें.

8. हमेशा up-to-date रहें

अगर आप अपने computers और Mobile Phones को हमेशा update रखेंगे तब आप ऐसे में 90% तक की security threats को पैदा होने से पहले ही ख़तम कर सकते हैं. इसलिए मेरी मानें तो अपने Systems में automatic updates को enable कर लें.
इन्हें भी पढ़ें: Online Paise Kaise Kamaye (Hindi Me Janiye)

9. खुद को Educate करें

एक बात में आपको साफ़ तोर से कह देना चाहता हूँ की दुनियाभर के सभी protection भी आपको खुद से बचा नहीं सकते हैं. इसलिए आपको खुद ही खुद बहुत से चीज़ों को सीखना होगा और उन्हें सही तरीके से apply करना होगा.
  • उन attachments को कभी न खोलें जिनके विषय में आप भी sure न हों. ये attachments ही सबसे common तरीके होते हैं malware के spread होने का.
  • कभी भी इन phishing scams में न पड़ें. थोड़ी बुद्धिमानी दिखाएँ. ये Phishing के जरिये ही online accounts को अक्सर hack किया जाता है.
  • कभी भी ऐरे गैरे links को click न करें.
  • कभी भी बिना देखे “free” software को install न करें क्यूंकि इन “free” packages के साथ अक्सर spyware, adware, भी साथ आते हैं.
इसके साथ कभी भी किसी के साथ passwords share न करें और हमेशा खुद को online security news से update रखें.
Internet में खुद को And System को Safe और Secure कैसे रखें? Internet में खुद को  And System को Safe और Secure कैसे रखें? Reviewed by Redax on 08:01 Rating: 5
Powered by Blogger.