Download Site App

Android mobile Ko Root Kaise Kare 2 Min. Me Full Jankari

07:00
नमस्कार मित्रों
एंडराॅयड स्मार्टफोन में अक्सर आपने फोन रूट का नाम सुना होगा। परंतु आपको मालूम है कि यह रूट है क्या? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं? आपके इन्हीं सवालों का जवाब हमने आगे दिया है। इसके साथ ही फोन रूट करने का तरीका भी बताया गया है।
Mobile Ko Root Kaise Kare
क्या है फोन रूट?
फोन रूट को साधारण भाषा में जेलब्रेकिंग भी कहा जाता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। रूट आपको फोन के आॅपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने का अधिकार देता है। अर्थात आप चाहें तो फोन के लाॅक सिस्टम से लेकर अंदर मेन्यू और यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इसमें मौजूदा एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम की जगह एक नया एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम (कस्टमाइज एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम) को इंस्टाॅल किया जाता है।
क्या हैं फायदे
अगर एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के बारे में यदि थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो रूट के बाद आप अपने फोन के यूजर इंटरफेस तक में बदलाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जो पहले आपके फोन में उपयोग नहीं होते थे। रूट किए गए फोन के लिए कुछ खास एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग साधारण एंडराॅयड फोन पर नहीं किया जा सकता। रूट के बाद फोन के एप्लिकेशन पर आपका ज्यादा नियंत्रण होगा। आप चाहें तो पूरी तरह से विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं। आप फोन से उन एप्ल्किेशन को अनइंस्टाॅल कर सकते हैं जो पहले से उपलब्ध थे और जिन्हें चाह कर भी आप पहले अनइंस्टॉल नहीं कर सकते थे। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होती है।
क्या है नुकसान
रूट करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपके फोन की गारंटी व वारंटी समाप्त हो जाती है। इतना ही नहीं, रूट के दौरान यदि आपने सभी नियमों को सही तरीके से पालन नहीं किया तो आपका फोन पूरी तरह से बेकार हो जाता है। रूट किए गए फोन में सुरक्षा का जोखिम भी बढ़ जाता है। फोन में वायरस आने का खतरा या आपकी निजी सूचनाएं चोरी होने का जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है। यही वजह है कि गूगल रूट किए गए फोन में वाॅलेट सेवा नहीं देता।
कैसे करें फोन को रूट
एंडराॅयड स्मार्टफोन को रूट करने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने पीसी के लिए किंग रूट एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उसे इंस्टाॅल करना है।
स्टेप 2: एप्लिकेशन पीसी जब इंस्टाॅल हो जाए तो उसे ओपेन करें जहां आपसे फोन को कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
Android Mobile Ko Root Kaise Kare
स्टेप 3: फोन को कनेक्ट करने के साथ ही यह भी देख लें कि फोन में यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आॅन हो।
स्टेप 4: यूएसबी डीबगिंग का विकल्प आपको डेवलपर्स आॅप्शन में मिलेगा जो सेटिंग में होता है। यदि फोन ज्यादा पुराना है तो फिर डेवलपर्स आॅप्शन सेटिंग में एप्लिकेशन के अंदर मिलेगा।
स्टेप 5: यदि डेवलपर्स आॅप्शन कहीं नहीं दिखाई दे रहा है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन में जाएं।
स्टेप 6: यहां आपको बिल्ट नंबर दिखाई देगा इसे प्रेस करें। लगातार कुछ देर प्रेस करने के बाद यहां लिखा आएगा कि आपके फोन में डेवलपर्स आप्शन पहले से है।
स्टेप 7: अब आप बाहर सेटिंग में आ जाएं यहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिल जाएगा उसे क्लिक करें।
स्टेप 8: यहां आपको यूएसबी डीबगिंग का विकल्प मिलेगा उसे आॅन कर दें।
स्टेप 9: इसके बाद फोन यूएसबी साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल करेगा और आप अपने फोन में उसे अलाउ कर दें।
स्टेप 10: इसके साथ ही फोन में रूट का विकल्प आएगा इसे क्लिक करते ही रूट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अब आप सुचनाओं को पढ़कर आगे बढ़ते जाएं। रूटिंग की प्रक्रिया समाप्त होते ही फिनिश लिखकर आ जाएगा।
*नोट- रूट के दौरान आपके फोन में किसी तरह की कोई खराबी होने पर बीजीआर इंडिया टीम उत्तरदायी नहीं है।
Android mobile Ko Root Kaise Kare 2 Min. Me Full Jankari Android mobile Ko Root Kaise Kare 2 Min. Me  Full Jankari Reviewed by Redax on 07:00 Rating: 5

Internet Se Paisa Kaise Kamaye? Online Paisa kaise Kamaye

06:51
नमस्कार ! आज मैं आप के साथ Online Paise Kaise Kamaye की पूरी details जानकारी share करूँगा.अगर आप के पास well paying job है या आप jobless है but आप अपने skill and talent के बल पर हर month extra money internet से कमाना चाहते हो तो यह article आपके लिए है.
  • Read – Affiliate Marketing से Online पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी
Internet Se Paisa Kaise Kamaye? Online Paisa kaise Kamaye
Internet se paise kaise kamaye ? इसका कोई shortcut नहीं है but अगर आप अपना थोड़ासा effort and hard work(also smart work) include करके कुछ मेहनत करेंगे तो आसानी से internet से घर बैठे  Paise कमा सकते है.
  • Read – YouTube से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी
नीचे मैंने बहुत से तरीके share किये है जिसे जानकर आप भी online पैसे earn कर पाएंगे.

Online Paise Kaise Kamaye: 25 तरीके

  1. अपने खुद का website or blog start करके Advertising networks के through पैसे कमा सकते है like Google AdSense and BuySellAds.आप आपने खुद का ads Google DFP का use करके direct sell कर सकते है.
  2. अपने खुद का YouTube channel बनाए and YouTube partner बनकर अपने video को monetize करें.आप अपने video को और भी multiple video site में upload कर सकते है और Internet से पैसे कमा सकते है.
  3. Paise Kaise Kamaye कुछ creative चीज बेच कर,इसके लिये कुछ creative चीज बनाइये like bags,jewelry,paintings,craft items and अपने items को Etsy, ArtFire और eBay के through online बेचकर पैसे कमाइए.
  4. Shopify और SquareSpace का use करके अपने खुद का online store बना सकते है and आप इसमें अपने physicals and digital सामान like furniture,clothes,software etc. sell करके online पैसे कमा सकते है.
  5.  T-shirt design बनाए और Threadless, Zazzle and CafePress के माध्यम से sell करें.
  6. कोई Book write करें and अपने book को Kindle store, Google Play and iBooks में publish करें.आप अपने books Smashwoods and BookBaby जैसे other retailers को भी sell कर सकते है.
  7. आप Udemy and SkillShare में जाकर instructor बन सकते है and अपने favorite subject( guitar, literature,yoga,foreign languages etc) की teaching worldwide audience के साथ करके online पैसे कमा सकते है.
  8. Computer coding/programming सीखें and अपने software development project को Guru, eLance और Rent-a-Coder (now Freelancer.com) में sell/service करें.
  9. Virtual office assistant and offer administrative बनकर घर बैठे अपने clintes को remotely technical assistance करें.आप eLance, TaskRabbit and oDesk का use करें work find करने के लिए.
  10. MailChimp का use करके email newsletter launch करें,उसके बाद sponsors or subscription find करें,जब लोग आपके mail पढ़ेंगे आप को पैसे मिलेगा. HackerNewletter और Launch.co good examples है.
  11. Google Helpouts use करके worldwide one-on-one video help offer कर सकते है.आप cooking,teach maths,fitness and nutrition tips etc. की live classes दे सकते है.
  12. Scripts, browser extensions, plugins or mobile apps iOS and Android के लिए create करके उसका source code को CodeCanyon, Chupa or BinPress sell करें.
  13. अगर आप को computer की basic आती है और आप थोड़ा बहुत computer related work कर लेते हो तो आप Mechanical Turk, और Amazon service में जाकर online data entry operator का जॉब कर सकते है.
  14. अगर आप को logo design, web design, brochures and other marketing material के बारे में जानकारी है तो आप CrowdSpring,99Designs and DesignCrowd से जुड़कर professionals के साथ काम कर सकते है.
  15. अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो आप audio narrator बनकर online पैसे कमा सकते है.Sign-up as an audio narrator at Umano or become a voice over artist at VoiceBunny and Voice123.
  16. आपने खुद का music बनकर आप Amazon MP3, iTunes, Pandora or Spotify, DistroKid, Tunecore,loudr.fm and CDBaby जैसे website में share करके भी internet से पैसा कमा सकते है.
  17. आप Vigilink, ShareASale, CJ LinkShare or Amazon का use करके एक successful affiliate बन सकते है and commission के through पैसा कमा सकते है.
  18. अगर आप Educators and teachers है, तो आप student को online homework or on demand teaching देकर पैसे कमा सकते है.Apply to become an online tutor at Tutor.com, InstaEdu और TutorVista.
  19. अगर आप के पास कोई free रूम है तो आप उसे Airbnb में online list कर दें and earn money through hosting a people.
  20. आप एक photographer है तो आप अपने खुद का photo Creative Market,PhotoDune, iStockPhoto or ImgEmbed website में जाकर sell कर सकते है and इनकी खास बात यह है की यह website आप को license भी देती है.
  21. अपने पुराने stuff like – old books, children’s toys, gadgets, DVDs, furniture, etc को ऑनलाइन OLX,quciker,eBay में sell करके extra money earn कर सकते है.
  22. UserTesting में जाकर account open करें and एक website tester बनकर पैसे कमाए.
  23. Skype and Chrome Remote Desktop का use करके आप online tech support or other services देकर पैसे कमा सकते है.
  24. Fiverr and PeoplePerHour website में जाकर आप translation,graphic design,writing,SEO etc का काम कर सकते है.
  25. आप flipping websites का business करके भी online पैसा कमा सकते है, आप Flippa, GoDaddy Auctions and Sedo का उसे कर सकते है domain buy and sell करने के लिए.
  • Read – Online Business कैसे Start करे पूरी जानकारी Hindi में
दोस्तों, जो Online paise kaise kamaye तरीका मैंने ऊपर बताया है वो internet se paise kaise kamaye के लिए best तरीके है,वैसे और भी बहुत से तरीके है online money making के अगर आप को इसके अलावा भी कोई तरीका मालूम हो तो comment के through जरूर share करें.

Friends अगर आप को Online paise kaise kamaye articles से related कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो comment जरूर करें and अगर post पसंद आया हो तो social media में share करना न भूलें.

Internet Se Paisa Kaise Kamaye? Online Paisa kaise Kamaye Internet Se Paisa Kaise Kamaye? Online Paisa kaise Kamaye Reviewed by Redax on 06:51 Rating: 5

मोबाइल खरीदते वक्त कीमत और फीचर्स ही नहीं, ये चीज़ें भी करें चेक

06:41
Hello Friend's

Smartphone Buying Guide: some Tips for you,फायदे में रहना है तो मोबाइल खरीदते वक्त कीमत और फीचर्स ही नहीं ये चीज़ें भी करें चेक
अगर आपको मोबाइल खरीदना है तो सिर्फ कीमत ही नहीं देखें बल्कि उसके अलावा, फीचर्स पर भी नजर डालें। दरअसल, मोबाइल खरीदने से पहले कई चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है। हम आपको यहां मोबाइल खरीदते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, उसके बारे में बता रहे हैें। आइये जानते हैं क्या हैं वो टिप्स जो हर किसी को नया मोबाइल खरीदते समय परखनी चाहिए।

अक्सर हम जब भी मोबाइल खरीदते हैं तो सिर्फ कीमत, बैटरी और कैमरा ही देखते हैं। इसके अलावा शायद ही हम दूसरे फीचर्स पर गौर करते होंगे। लेकिन नया मोबाइल खरीदने से पहले उसमें दिया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम, स्क्रीन साइज और प्रोसेसर के साथ ही रैम और स्टोरेज का भी ध्यान रखना चाहिए।

आईओएस लें या एंड्रॉइड, न हो कंफ्यूज
अक्सर कस्टमर्स की समझ में नहीं आता कि उन्हें एंड्रॉइड स्मार्टफोन लेना चाहिए या फिर आईओएस। यहां यह ध्यान रखना होगा कि जितनी च्वॉइस आपको एंड्रॉइड में मिलेगी उतनी आईओस में नहीं मिल पाएगी। एंड्रॉइड गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम है जबकि आईओएस आईफोन का है। एंड्रॉइड फोन यूजर्स को ज्यादा च्वॉइस देता है जबकि iOS यूज करने में आसान होता है। अब आप अपनी च्वॉइस के हिसाब से देख लें, आपको ज्यादा च्वॉइस वाला चाहिए या फिर चलाने में जो आसान हो वो स्मार्टफोन। हालांकि इन बातों से पहले अपना बजट तय कर लें।

Smartphone Buying Guide: some Tips for you,फायदे में रहना है तो मोबाइल खरीदते वक्त कीमत और फीचर्स ही नहीं ये चीज़ें भी करें चेक
वैसे हमारी राय है आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीदें क्योंकि हार्डवेयर के साथ ही और कीमत के लिहाज से भी वो आपके लिए ज्यादा सुटेबल होंगे।

स्क्रीन साइज क्या रखें?
वैसे तो स्क्रीन साइज को लेकर कोई तय मानक नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है। लेकिन बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन एक हाथ से हैंडल करने में दिक्कत करता है। ऐसे में आप 5.5 इंच के आस-पास स्क्रीन वाला स्मार्टफोन ले सकते हैं। अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर है। अगर आपके फोन में 4K स्क्रीन न हो तो यह सबसे बेहतर है।

डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर
आप AMOLED डिस्प्ले वाले फोन चुन सकते हैं। हालांकि आजकल आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन में HDR डिस्प्ले होती है जो कि बेहद उम्दा होती है। आप डुअल लैंस और ऑप्टिकल इमेज कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदें। इसके अलावा आप स्नैपड्रैगन 853 से लेकर 845 प्रोसेसर वाला मोबाइल खरीदें। बैटरी के लिहाज से देखें कि फोन की बैटरी कम से कम 3300 एमएएच की जरूर हों।
धन्यवाद !
मोबाइल खरीदते वक्त कीमत और फीचर्स ही नहीं, ये चीज़ें भी करें चेक मोबाइल खरीदते वक्त कीमत और फीचर्स ही नहीं, ये चीज़ें भी करें चेक Reviewed by Redax on 06:41 Rating: 5

WhatsApp के Themes को कैसे Change करे?

06:34
WhatsApp में अलग-अलग Themes कैसे लगाए – हेलो दोस्तों! Aap Ka Target.CoM के एक नए आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है. हम सब आज के इस डिजिटल दौर में WhatsApp का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते है 50 million से भी अधिक लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है. यह एक बहोत ही मशहूर Messaging app है.
Whatsapp Ke Theme Ko kaise change kare
क्या आप WhatsApp  चला – चला के बोर हो गये है ? उसके सिंपल बोरिंग इंटरफ़ेस से अगर आप बोर हो गये है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है यहाँ हम आपको बतायेंगे की आप GBWhatsApp की मदद से WhatsApp में Different-Different theme का इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
तो चलिए शुरू करे है……..!
लेख-सूची (Table of Contents) [hide]

WhatsApp में अलग अलग Themes कैसे Change Kare?

सबसे पहले तो आप GBWhatsApp डाउनलोड कर लीजिये जिसका लिंक हमने आपको नीचे दे रखा है चलिए अब Step By Step  देखते है की WhatsApp में नया Theme कैसे लगाए.
  • सबसे पहले GBWhatsApp डाउनलोड करे और Mobile Number से रजिस्टर करे.
  • अब GBWhatsApp Open करे.
  • Plus(+) के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब Brush के आइकॉन पर क्लिक करिये.
अब 2-3 सेकंड के बाद आपका थीम कुछ इस प्रकार होजायेगा

GBWhatsApp क्या है?

दोस्तों GBWhatsApp, WhatsApp का एक MOD(Modified) app है, जिसमे आपको अलग-अलग प्रकार के फीचर्स मिलते है. For Example – जिस प्रकार आप WhatsApp Use करते है उसी प्रकार आप GBWhatsApp भी use कर सकते है अगर आप WhatsApp Uninstall कर दे और GBWhatsApp इस्तेमाल करे तो आप बहोत से मज़ेदार फीचर्स का आनंद उठा सकते है.

ये आपको Playstore पर नहीं मिलेगा मगर चिंता मत करिए यहाँ हम आपको बताएँगे की GBWhatsApp कैसे डाउनलोड करे.

GBWhatsApp के कुछ मजेदार Features की जानकारी

  1. इसकी मदद से आप 2 WhatsApp एक ही फ़ोन पर चला सकते है.
  2. अपने पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते है.
  3. WhatsApp का इंटरफ़ेस बदल सकते है.
  4. 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते है.
  5. मेसेज को Recall कर सकते है.
  6. स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
  7. Font स्टाइल Change कर सकते है.
  8. मैसेज का ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते है.
  9. Videos को HD क्वालिटी में सेंड कर सकते है.

GBWhatsApp कैसे Download करे

दोस्तों इस पोस्ट पर हम आपको बताएँगे की आप GBWhatsApp का लेटेस्ट Version कैसे डाउनलोड कर सकते है, तो सबसे पहले ये देखते है की इसको कैसे डाउनलोड कर सकते है और Install कैसे करना है
  1. अपने एंड्राइड डिवाइस के सेटिंग्स पर जाइये.
  2. फिर सिक्योरिटी पर क्लिक करे.
  3. वहा आपको Unknown Sources का ऑप्शन उसको Unable कर दीजिये.
  4. चलिए अब आप GBWhatsApp डाउनलोड करने के लिए तैयार है – Download GBWhatsApp Apk

GBWhatsApp के Version की पूरी जानकारी

APP NAMEGBWhatsApp
Version6.25
App Size34.9 MB
Root RequiredNo
CategoryWA Mods
DeveloperGBMODS
RequiredAndroid 4.0 +
Downloads6,000,000 +
Main TaskExtra Features
Last Updated17 Feb, 2018
तो हम उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद अया होगा अगर पसंद आया हो तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आपको अगर कोई Question हो इस आर्टिकल के लिए तो कमेंट बॉक्स पर जरूर Comment करें, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे.
यह पोस्ट पूरा पढने के लिए धन्यवाद!
WhatsApp के Themes को कैसे Change करे? WhatsApp के Themes को कैसे Change करे? Reviewed by Redax on 06:34 Rating: 5

WhatsApp से पैसा कैसे कमाए Full Knowledge (पूरी जानकारी)

06:04
नमस्ते दोस्तों,
क्या आप जानते हैं, आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं, जी हाँ ! आप को आज मै WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताऊंगा. तो चलिए शुरू करे है……..!
make money online from whatsapp in hindi
दोस्तों मैंने नीचे ऐसे 4 popular तरीके बताये है जिसका use करके आप WhatsApp से पैसे earn कर पाएंगे,आयिए जानते है उन सभी तरीकों के बारे में –

1. Use link shortening services

Link shortening tools से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. ऐसी बहुत सी link shortening services हैं, जैसे shorte.st etc. ये सर्विसेज users को अलग अलग web properties से किसी भी link को attach करने की सुविधा देती है. इन links पे कोई भी यूजर के click करने से आपको पैसे मिलेंगे.
Register होने के बाद अच्छा content खोजिए, जो की authentic, viral और ऐसा stuff हो जो लोगों को पसन्द आएं. एक बार content मिलने के बाद आप उसकी लिंक को Shorte.st की मदद से short कर सकते हैं, और फिर उस link को WhatsApp contacts और groups में शेयर करें.

2. Affiliate marketing

Affiliate marketing online पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है, खास तौर पे WhatsApp से. सबसे पहले जानते हैं Affiliate marketing है क्या? Affiliate marketing का मतलब है specific brands और companies के products की marketing करना. Product बेच कर आप उसपे commission पा सकते हैं. Affiliate marketing को online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.
Amazon को Affiliate marketing के लिए, सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा commissions मिलती है, और variety of products भी उपलब्ध हैं. Amazon पे log in करना बहुत आसान है. मेरे हिसाब से ये WhastApp से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है.
एक बार sign up करने के बाद आपको products की unique links को अपने WhatsApp contacts और Groups पे शेयर करना होगा. इस तरह आप आसानी से WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं.
  • Read – Affiliate Marketing से Online पैसे कैसे कमाए [Complete Guide]

3. Using PPD networks

PPD का मतलब है Pay per download. PPD networks आपको पैसे देते हैं अगर आपके द्वारा upload की गयी files को कोई download करता है. ऐसी बहुत सी PPD websites हैं, लेकिन मेरे ख़याल से आपको OpenLoad.co का use करना चाहिए.
OpenLoad को दुनिया का best PPD network कहा जाता है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही high payments मिलती हैं, और इसे sign up करना भी काफी आसान है. पैसे कमाने के लिए इसमें आपको file upload करनी होगी, जैसे movie, images, songs आदि, Openload site पे, और फिर उसकी लिंक को WhastApp groups और contacts पे शेयर करना होगा. जब भी कोई उस link से आपकी फ़ाइल download करेगा, आपको उसके पैसे मिलेंगे.
  • Read – Freelancing से Online पैसे कैसे कमाए [Complete Guide]

4. Referring Recharge Apps

Recharge Apps दुसरो को refer करना भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है. इससे आपको सीधे पैसे तो नहीं मिलेंगे, लेकिन recharges, PayTm cash आदि मिलेंगे. ऐसे बहुत से apps हैं, जैसे की taskBucks, Mobile Money, Laddo आदि जो की आपको फ्री recharge की सुविधा देते हैं.
इन apps की referral links को अपने WhatsApp के groups और contacts से शेयर करके आप काफी पैसे कमा सकते हैं.
Tips – मेरे ख़याल से आपको बहुत से WhatsApp groups join करने चाहिए, जिससे आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.
ये थे WhatsApp की मदद से पैसे कमाने के कुछ तरीके. उम्मीद है की आपको ये काम आएंगे.अगर अच्छा लगा हो तो share करे and comment करना न भूलें.
WhatsApp से पैसा कैसे कमाए Full Knowledge (पूरी जानकारी) WhatsApp से पैसा कैसे कमाए Full Knowledge (पूरी जानकारी) Reviewed by Redax on 06:04 Rating: 5

IP Address(आईपी पता) कैसे बदलें पूरी जानकारी

08:19
Hello Friend's

How to Change Your IP Address In Hindi अर्थात अपना आईपी पता कैसे बदलें? हर बार जब आप इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं, तो आपका ISP (Internet Service Provider) आपके कंप्यूटर पर एक IP Address assigns करता है जो websites और applications के लिए आपकी online activities को ट्रैक रखने और आपके physical location को पिन करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. इसलिए, अपनी Internet privacy की सुरक्षा के लिए, अक्सर अपना IP Address बदलना आवश्यक हो जाता है.
इन्हें भी पढ़े: VPN इस्तेमाल करने के 7 Reason 
How to Change Your IP Address In Hindi
IP Address(आईपी ​​पता) बदलने के तरीके हिंदी में जाने
आपके कंप्यूटर के IP Address को बदलने के कुछ संभावित तरीके निम्नलिखित हैं:

1. VPN (वीपीएन) का उपयोग करना: IP Address बदलने का सबसे अच्छा तरीका

भले ही आपके IP Address को बदलने के कई तरीके हों,पर VPN proxy का उपयोग करना अब तक का सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित तरीका है. निम्नलिखित कुछ लोकप्रिय वीपीएन प्रॉक्सी हैं जो अधिकांश इंटरनेट उपयोगकर्ता पसंद करते हैं:
  • Private Internet Access –  Private Internet Access(निजी इंटरनेट एक्सेस) सर्वश्रेष्ठ वीपीएन सेवा में से एक है जो आपको अपने IP Address को encrypted connection(एन्क्रिप्टेड कनेक्शन) के साथ तुरंत बदलने की अनुमति देता है. इंटरनेट सर्फ करते समय यह आपको पूर्ण anonymity(नामांकन) प्रदान करता है.
  • Hide My Ass VPN – Hide My Ass सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद वीपीएन सेवा है जो लोगों को आसानी से अपना IP Address बदलने और अपनी पसंद के किसी भी देश से IP Address प्राप्त करने के लिए एक तेज़ और सुरक्षित प्रॉक्सी सर्वर प्रदान करता है.
  • VyprVPN – VyprVPN दुनिया की सबसे तेज़ वीपीएन सेवाएं प्रदान करता है ताकि अपने ग्राहकों को प्रॉक्सी का उपयोग करके आसानी से अपना वास्तविक आईपी बदल सके और ऑपरेटिंग सिस्टम की विस्तृत श्रृंखला का समर्थन किया जा सके.

VPN Server का उपयोग करने के लाभ:

  1. तेज़, सुरक्षित और अत्यधिक विश्वसनीय. अपने सभी वेब ट्रैफ़िक को हैकर्स से अपना डेटा सुरक्षित रखने और अपनी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्ट किया जा सकता है.
  2. आप एक नया IP Address प्राप्त करने के लिए देशों और स्थानों की एक सूची से एक एड्रेस चुन सकते हैं. इससे आपकी उत्पत्ति किसी भी देश से आपकी पसंद से हो सकती है.
  3. आसानी से उन स्थानों और सामग्री तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय ब्लॉक को बाईपास कर सकते है जो आपके स्थान के लिए प्रतिबंधित हैं.

2. राउटर को Restarting(पुनरारंभ) करके आईपी बदलें

हर बार जब आप इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं तो आपका आईएसपी आपके कंप्यूटर पर dynamic IP(डायनामिक आईपी) नामक एक अलग आईपी असाइन करता है. यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन dynamic IP का उपयोग करता है तो आप इसे आसानी से मॉडेम / राउटर जैसे अपने नेटवर्क डिवाइस को restart करके आसानी से बदल सकते हैं. आपको केवल कुछ सेकंड के लिए अपने स्विच को बंद करना है और इसे एक अलग IP Address सौंपने के लिए फिर से चालू करना है.
वीपीएन का उपयोग करने के विपरीत, इस विधि में कुछ कमियां हैं. आपके नए आवंटित आईपी के पास पहले जैसा ही स्थान या देश होगा और इसलिए यदि आप किसी देश ब्लॉक को बाईपास करने का प्रयास कर रहे हैं तो यह संभव नहीं होगा. इसके अलावा, यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर IP Address का उपयोग करता है, तो आपको एक ही आईपी असाइन किया जाएगा चाहे आप अपने राउटर को कितनी बार पुनरारंभ करें.
इन्हें भी पढ़े: TOR Browser क्या है ? यह क्या काम करता हैं ?

3. अपना IP Address बदलने के लिए Free Web Proxy(नि: शुल्क वेब प्रॉक्सी) का उपयोग करना

यदि आप वीपीएन सेवा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं या राउटर को पुनरारंभ नहीं कर सकते हैं तो आपको एक नया आईपी नहीं मिल रहा है, तो आप कुछ मुफ्त ब्राउज़र आधारित प्रॉक्सी सेवाओं को आजमा सकते हैं जो आपको अपना IP Address बदलने और गुमनाम रूप से सर्फ करने में मदद करते हैं. निम्नलिखित कुछ वेबसाइटें हैं जो मुफ्त प्रॉक्सी सेवाएं प्रदान करती हैं:

Free Web Proxy का उपयोग करने के कुछ Drawbacks निम्न है

भले ही ये सेवाएं निःशुल्क आती हैं, फिर भी वे निम्नलिखित में से कुछ दोषों के साथ आती हैं:
  1. उनमें से ज्यादातर धीमे हैं और वेबसाइटों को लोड करने में काफी समय लगता है.
  2. सुरक्षा और गोपनीयता संदिग्ध है क्योंकि इनमें से अधिकतर मुफ्त सेवाएं अविश्वसनीय हैं.
  3. उपयोगकर्ताओं को कष्टप्रद विज्ञापनों और पॉप-अप के साथ बेझिझक होना पड़ता है क्योंकि इन साइटों को मुफ्त सेवा की क्षतिपूर्ति के लिए राजस्व उत्पन्न करने की आवश्यकता होती है.
  4. आपके आईपी स्थान के चयन पर सीमित या कोई विकल्प नहीं.

कैसे सुनिश्चित करें कि आपका आईपी बदल गया है?

अपने वर्तमान IP Address को जानने के लिए बस Google पर My IP Address” टाइप करें और आपके सार्वजनिक IP Address को खोज परिणामों में प्रदर्शित किया जाना चाहिए. एक बार जब आप ऊपर उल्लिखित आईपी बदलते तरीकों में से एक को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कर लेते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करने के लिए Google पर अपना आईपी पुनः जांच सकते हैं कि आपके पास नया IP है की नहीं .
Change IP Address Hindi
उपरोक्त स्नैपशॉट राउटर को पुनरारंभ करने के बाद एक नया IP Address प्रदर्शित करने वाला Google खोज परिणाम पृष्ठ दिखाता है.
इन्हें भी पढ़े: Surface Web, Dark Web और Deep Web क्या हैं ? पूरी जानकारी हिंदी में
How to Change Your IP Address In Hindi अर्थात अपना आईपी पता कैसे बदलें? आपको कैसा लगा comment के माध्यम से जरुर बताये और इस आर्टिकल को social media में शेयर जरुर करे.

IP Address(आईपी पता) कैसे बदलें पूरी जानकारी IP Address(आईपी पता) कैसे बदलें पूरी जानकारी Reviewed by Redax on 08:19 Rating: 5

YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में]

07:53
Hi Friends, 
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं YouTube Go के बारे में.ये एक ऐसा Application  है जिसके माध्यम से आप  YouTube के वीडियोस  अपने फोन में  डाउनलोड करने के साथ-साथ उसे शेयर भी कर सकते हैं. YouTube ने कुछ समय पहले अपने अप में Offline सेव उपलब्ध करवाई थी जिसके द्वारा आपके पास जब फ़ास्ट इन्टरनेट होता था तो आप इस Offline सेव कर लेते थे और फिर इसे आप कभी भी देख सकते थे बिना इन्टरनेट के भी.

Youtube Go Hindi
Pic – YouTube.com
अब इससे भी बेहतरीन Features लेकर आया है यूट्यूब अपने नए App YouTube Go में जिसमे इसके जैसा ही पर इससे काफी बेहतर सेवा आपको मिलेगी.
आप YouTube Go के माध्यम से स्लो इंटरनेट में भी विडियो देख पाएंगे, इसे Save कर पाएंगे ताकि कभी और देख सकें इसे और साथ ही आप इस विडियो को दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे.
YouTube Go में कुछ मजेदार आप्शन है जिसके बारे में आप सभी को जानना बेहद जरुरी है. इस लिए इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े क्योंकि मैं इस पोस्ट में आप सभी को YouTube Go के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहा हूँ.
  • Read – Directly YouTube से Video Download करने का तरीका
गूगल ने YouTube Go के बारे में घोषणा पिछले साल सितम्बर में ही की थी पर अब जाकर इसके बीटा वर्शन को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या इससे स्लो इन्टरनेट में भी विडियो देख सकते हैं ?
इसका भी जवाब है हां, इसे खासकर इसी के लिए बनाया गया है ताकि आप स्लो इन्टरनेट में भी YouTube Video का मजा ले सकें. इतना ही नहीं आप इसके द्वारा YouTube Videos को ऑफलाइन Save भी कर सकते हैं ताकि आप इस बाद में कभी भी देख सकें.
क्या YouTube Go को उपयोग करना आसान है ?
हाँ, YouTube Go को इस तरह से बनाया गया है ताकि कोई भी इसे काफी आसानी से उपयोग कर सके. इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है और आपको इसे Homepage पर दस विडियो दिखेंगे. इसके अलावे आप विडियो को सर्च करके भी देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.
इसका Smart Preview Feature क्या है ?
YouTube Go के स्मार्ट प्रीव्यू फीचर के द्वारा आप किस भी विडियो को देखने या डाउनलोड करने से पहले देख सकते हो की इस विडियो में क्या है. जिससे आपको पता चल जायेगा कि ये विडियो वास्तव में सही है या फेक है. इस प्रकार आपके समय की वाचत होगी.
YouTube Go का उपयोग कैसे करें ?
इसके लिए आप जैसे ही YouTube Go को डाउनलोड करके ओपन करेंगे इसमें आपको इसके बारे में बताया जायेगा. Next पर क्लिक करने के बाद ये आपसे आपका मोबाइल नंबर तथा ईमेल Id पूछेगा. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर OTP से Verify करना होगा और इसके बाद ये आपके उपयोग के लिए तैयार है.
किसी भी विडियो पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको इसकी क्वालिटी को चुनना है अपने इन्टरनेट कनेक्शन के अनुसार और इसके बाद आप इसे Play या Save कर सकते हैं.
YouTube Go से विडियो को शेयर कर सकते हैं ?
इसकी बेहतरीन फीचर में ये भी एक है कि आप बिना डाटा खर्च किये किसी भी विडियो को अपने फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही आप सेव किये हुए विडियो को भी शेयर कर सकते हैं ब्लूटूथ के माध्यम से और वे भी देख सकते हैं Same विडियो को बिना सेव किये हुए.
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद है आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा इसे शेयर करना ना भूले.

YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में] YouTube Go क्या है पूरी जानकारी [हिंदी में] Reviewed by Redax on 07:53 Rating: 5

Free में SMS कैसे किसी भी Phone पर Send Kare? पूरी जानकारी

07:41
Hello दोस्तों ! WhatsApp जैसे messaging app आज की तारीख में इसलिए Popular हैं क्योंकि इनके जरिए मैसेज भेजने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती. हालांकि, इन Apps के साथ समस्या यह है कि सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में यह इंस्टॉल्ड होना चाहिए. इसके अलावा दोनों ही यूज़र के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना अनिवार्य है. अगर आप किसी ऐसे शख्स को मैसेज भेजना चाह रहे हैं जो इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पा रहा तो आपको मैसेज भेजने के लिए SMS ऐप ही इस्तेमाल करने पड़ेगा.
send-free-sms-hindi-me-puri-jankari
कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप मुफ्त में SMS भेज सकते हैं. आपको साफ कर दें कि दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती. हर मुफ्त सर्विस के पीछे एक पेंच है. इनमें से किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने से पहले आप जान लें कि आपको विज्ञापन वाले ईमेल और SMS मिलने शुरू हो जाएंगे. ध्यान रहे कि जब आपने किसी फ्री SMS ऐप को इंस्टॉल किया तो आपने उस ऐप को कितने पर्मिशन दिए हैं ताकि आपकी निजता का उल्लंघन ना हो. संभव है कि मुफ्त सेवा देने वाले ये सर्विसेज आपका कॉन्टेक्ट किसी मार्केटिंग कंपनी को बेच दें.
हमने इंटरनेट कई ऐसी सर्विसेज से रूबरू हुए जो ये दावा कर रही थीं कि आप उनका इस्तेमाल करके मुफ्त में टैक्स्ट मैसेज भेज या पा सकते हैं. लेकिन हमने इनमें से ज्यादातर को भरोसेमंद नहीं पाया. हमने इनमें से ज्यादातर को इस्तेमाल किया और पाया कि इन सर्विसेज के दावों कोई दम नहीं था. वैसे, कुछ सर्विसेज भरोसेमंद हैं.

Way2sms

हमने कुछ फ्री SMS सर्विसेज का इस्तेमाल किया और Way2sms को बहुत ही उपयोगी पाया. Way2sms का इस्तेमाल करके भेजे गए टैक्स्ट मैसेज जल्दी डिलीवर हुए. यह मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउज़र पर काम करता है. इसका एंड्रॉयड (Android) ऐप भी मौजूद है. इस सर्विस के मोबाइल वेबसाइट को हर प्लेटफॉर्म से एक्सेस किया जा सकता है.
इस सेवा में कुछ कमियां भी हैं. विज्ञापन का अंबार लग जाएगा. हमें वेरिफिकेशन मेल आने से पहले ही प्रोमशनल मेल मिल गया. इसके अलावा हम आपको Way2sms का Android ऐप इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देंगे, क्योंकि यह आपसे कई तरह के पर्मिशन मांगता है. इनमें ‘आपके यूएसबी स्टोरेज के कंटेंट को एडिट और डिलीट करना’, ‘प्रोटेक्टेड स्टोरेज का टेस्ट एक्सेस’, ‘लॉग डेटा पढ़ने की इजाजत’ और ‘लोकेशन’ शामिल हैं. मोबाइल साइट अच्छी है इसलिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं.

आप Way2sms का इस्तेमाल करके इस तरह से SMS भेज सकते हैं:

Way2sms की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं. आपको आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा और वेरिफिकेशन ईमेल भी. आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करने और मुफ्त में SMS भेजने के लिए इन दोनों की ज़रूरत पड़ेगी.
अब वेबसाइट खोलें और लॉग इन करें. अब Send Free SMS पर क्लिक करें. यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां पर Way2sms आपसे कॉन्टेक्ट एड करने के लिए पूछेगा. ऐसा करना अनिवार्य नहीं है पर साइट की कोशश ऐसी होगी कि आप हर हाल में उसके सर्वर पर कॉन्टेक्ट सेव करें. इसके बाद Send SMS लिंक को क्लिक करें जो टॉप में होम आइकन के बगल में मौजूद है.
अपने दोस्त का नंबर टाइप करें, फिर अपना मैसेज. और Send SMS पर क्लिक करके उसे भेज दें.
160by2 भी इसी तरह की सेवाएं देता है जो एक वक्त तक Way2sms प्रतिद्वंद्वी होता था, हालांकि बाद में इसे Way2sms द्वारा ही खरीद लिया गया. वैसे यह अब भी अलग सर्विस की तरह काम करता है. इस सर्विस का क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है जिसके जरिए आप तेजी से SMS भेज सकते हैं. हमारे हिसाब से Way2sms बेहतर विकल्प है क्योंकि इसका मोबाइल साइट ज्यादा यूज़र फ्रेंडली है.

HIKE
 Hike मैसेंजर एक messaging app है जो ज्यादातर प्लेटफऑर्म पर मौजूद है. इस ऐप के जरिए आप SMS मैसेज तो भेज ही सकते हैं, साथ में अन्य Hike यूज़र्स को मैसेज भी. साइन अप करने पर आपको 20 फ्री SMS का बैलेंस मिलता है. अगर आपने किसी और शख्स को Hike से जुड़ने के लिए रेफरल मैसेज भेजा तो 50 मुफ्त SMS और मिल जाएंगे. Hike के जरिए आप मैसेज तो भेज ही सकते हैं और उसे रिसीव भी कर पाएंगे. जैसे ही आपका मित्र आपके द्वारा भेजे गए फ्री SMS का जवाब देगा, आप उसे ऐप में रिसीव कर लेंगे. आप Hike messenger पर चैट करके और ज्यादा फ्री SMS पा सकते हैं.
यह ऐप iOS, Android, Windows Phone और BlackBerry पर उपलब्ध है. आप इस तरह से Hike का इस्तेमाल करके मुफ्त SMS भेज सकते हैं.
ऐप को इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट रजिस्टर करें. अब आप new message बटन पर टैप करें. इसके बाद किसी भी शख्स का फोन नंबर डालें जो Hike पर मौजूद नहीं है. यह मैसेज अपने आप ही SMS के तौर पर चला जाएगा. या फिर आप नंबर का चुनाव अपने कॉन्टेक्ट से भी कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपके दोस्त के डिवाइस पर Hike इंस्टॉल ना हो तभी आप फ्री SMS का इस्तेमाल कर पाएंगे. वरना मैसेज Hike messenger के जरिए जाएगा.
Free में SMS कैसे किसी भी Phone पर Send Kare? पूरी जानकारी Free में SMS कैसे  किसी भी Phone पर Send Kare?  पूरी जानकारी Reviewed by Redax on 07:41 Rating: 5
Powered by Blogger.